कोरोना बिग अपडेट: सेंट्रल जेल के कैदी और सैलून संचालक निकला कोरोना पॉजेटिव!
बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना महामारी से कई ऐसे लोग प्रभावित होते जा रहे है जिनके संक्रमण से जमीनी हालत खराब होने वाली है। हम बात कर रहे है बिलासपुर में हाल ही में मिले मामले की जो तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 10 दिन में करीब 170 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। खास बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, जिसमें डॉक्टर, पुलिस, कोर्ट कर्मचारी सहित शहर के आम नागरिक भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
सोमवार को जिले में मिले कोरोना संक्रमितों में एक केंद्रीय जेल का कैदी और 2 सैलून संचालक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। केंद्रीय जेल में कैदी के सम्पर्क में आने वाले अन्य बंदियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
करीब 22 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। वहीं जिस बैरक में कैदी था, उसे कंटेंमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है। कैदी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। वहीं शहर के अन्य लोग जो संक्रमित मिले हैं, उनका भी ट्रेवल हिस्ट्री निकाला जा रहा है। हालांकि शहर में मिले कई ऐसे भी संक्रमित हैं, जिनका कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, कुछ जरूर कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में संक्रमित पाए गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग बढ़ा दी है, रोजाना करीब 400 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।