FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना बिग अपडेट: 52 और नए कोरोना मरीज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी-अभी 52 और नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे कबीरधाम से 28, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 3, मुंगेली से 2, जशपुर से 1 और बिलासपुर से 1 मरीज शामिल है. अब प्रदेश में कूल एक्टिव मरीजों की संख्या 712 है।

वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है. जबकि अब तक इस वायरस की वजह से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि अब तक 1,14,073 मरीज रिकवर हुए हैं. यानी कि उनका इलाज सफल रहा और वो ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार के आंकड़ों में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 273 लोगों की मौत की बात सामने आई थी. यानी बीते 24 घंटे में 9,887 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 294 लोगों की मौत हुई है.

akhilesh

Chief Reporter