कोरोना बिग अपडेट: 39 नये कोरोना मरीज मिले! बेमेतरा से 5…धमतरी से 3..बिलासपुर से 11…रायपुर में 7 नए मरीज के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा अब 400 के पार…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज 2 घंटे में ही 7 और बढ़ गये हैं। प्रदेश में आज अभी तक 39 नये मरीज मिल चुके हैं, जबकि देर रात इस संख्या में अभी और बढोत्तरी हो सकती है। देर शाम तक प्रदेश में 29 नये मरीज मिले थे, अब कुल मरीजों की संख्या आज एक दिन में 39 हो गयी है। देर शाम 10 नये मरीजों में धमतरी से 3 और बेमेतरा से 5 नये मरीज मिले हैं।
इससे पहले आज शाम तक 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया था। शाम में उस आंकड़े में 10 नये मरीजों की संख्या जुड़ गयी। आज बिलासपुर से सर्वाधिक 11 मरीज नये मिले हैं, जबकि जशपुर से भी 9 नये केस मिले हैं। राजधानी रायपुर में अप्रत्याशित रूप से आज भी 3 नये केस सामने आये हैं। रायपुर के गढ़ियारी, राजेंद्रनगर सहित तीन जगहों से कोरोना के नये केस आये हैं। रायपुर में कुल 18 मरीज हो गये हैं, जिनमें से 7 अभी मौजूदा वक्त में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 8 की छुट्टी हो चुकी है। एक की मौत रायपुर में ही रिपोर्ट की गयी है।
वहीं रायगढ़ में 2 नये मरीज मिले हैं। वहीं मुंगेली में भी 2 और बालोद में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं गरियाबंद और जगदलपुर से 1-1 मरीज सामने आये हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब करीब 529 पहुंच गयी है। 114 स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं।