कोरोना बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… एक ही दिन में आए रिकॉर्ड 147 नए मामले… उसके बाद कुल सक्रिय मरीज़ की संख्या जा पहुंची इतनी…
रायपुर:- प्रदेश में पहली बार 24 घंटे में मरीजों की संख्या 100 के पार चली गई। एक दिन में रायपुर में 8 मरीजों के साथ संक्रमितो की संख्या 147 पहुंच गई है एक दिन में मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। इसमें सबसे ज्यादा महासमुद जशपुर से 19 -19 बिलासपुर से 17 जांजगीर- चांपा से 9 राजनांदगांव से 6 रायगढ़ में 5 कवर्धा में 4 बलौदाबाजार व गरियाबंद में 3-3 सूरजपुर में 2 मरीज मिले हैं । बुधवार देर रात कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर शहर में मिले मरीजों की निजी अस्पताल के स्टाफ से लेकर दुकान मालिक की पत्नी, एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर व मीडिया कर्मी की बेटी शमिल दो मरीज बिरगांव के हैं। जिस युवक की मौत हुई ये उनके संपर्क में आए लोग है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है इस बीच स्वस्थ्य होने के बाद 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है इसमें रायपुर से 2 मरीज शामिल हैं अब तक 206 मरीजों का डिस्चार्ज कर दिया गया है प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 775पहुंच गई है ।फिलहाल एक्टिव के 565 है ।रायपुर में रामसागरपरा, देवपुरी, कमल बिहार , कबीर नगर, मेटल पार्क , खमतराई के स्टील फैक्टी में काम करने वाले मजदूर के अलावा तिल्दा में प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला है। 147 में 52 रिपोर्ट देर रात की है।