FEATUREDLatestNewsरायपुर

छत्तीसगढ़ के नक्सल ऑपरेशन के ये डीआईजी हुए कोरोना पाॅजिटिव

शुभम शर्मा – रायपुर | राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसरते जा रहा है। कोरोना का संक्रमण पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसी कड़ी में डीआईजी ओपी पाल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद एसआईबी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों डीआईजी ने परिवार समेत यात्रा की थी। हाल ही में छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती एवं चयन परीक्षा का जिम्मेदारी डीआईजी ओपी पाल को सौंपी गई है।

इससे पहले लगातार दो दिनों तक प्रदेश में 200 से ज्यादा मरीज मिले थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था। वहीं अन्य जिलों से कोरोना मरीज मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5300 के पार हो गयी है। शुक्रवार को एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को कंटेमनेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है।

एसपी ऑफिस 17 से 20 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का टेस्ट होगा। गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है। एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *