FEATUREDGeneralNewsजुर्मरायपुर

कांग्रेसी कार्यकर्ता को न्यूड VIDEO कॉल कर फ़साने की कोशिश…

रायपुर।   छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक के एक करीबी कार्यकर्ता को न्यूड VIDEO कॉल से हनीट्रैप में फंसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में विधायक ने रायपुर में शिकायत दर्ज करायी है। न्यूड वीडियो कॉल की शिकायत को लेकर SSP ऑफिस पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि उनके कार्यकर्ता को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा है, कई बार न्यूड कॉल तो कई बार अश्लील चैट भी किये गये। इस तरह के साइबर क्राइम को रोकने की मांग विधायक विनय जायसवाल ने की। एसएसपी दफ्तर में ASP लखन पटले से मुलाकात कर उन्होंने हनी ट्रैप में फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके से की जा रही कोशिशों के बारे में शिकायत की और ज्ञापन सौंपा।

वैसे देखा जाये तो छत्तीसगढ़ में ऐसे प्रकरण तो पहले भी आये हैं, लेकिन किसी विधायक या मंत्री के करीबी को इस तरह के वीडियो कॉल आने का ये पहला मामला है। विधायक की शिकायत के आधार पुलिस की साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है।

READ MORE:रात में किन चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज….

दर्ज शिकायत के मुताबिक विधायक के कार्यकर्ता को वीडियो कॉल के अलावे काफी अश्लील मैसेज भी किये गये हैं। बार-बार आमने-सामने वीडियो चैट पर बात करने के लिए कहा जाता था, ताकि ब्लैकमेल किया जा सके। विधायक विनय जायसवाल ने इस मामले में अश्लील चैट के साथ-साथ कॉल नंबर को भी पुलिस को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube