दिल्ली में केंद्र के खिलाफ बना रहे रणनीति, सीएम बघेल
रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के दौरे पर हैं, जहां वे ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री बघेल के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी से ED फिर से पूछताछ करेगी। इसी को लेकर कांग्रेस नई रणनीति बना रही है।
दरअसल, सीएम बघेल का आज जशपुर-कोरिया दौरा था, जिसे रद्द कर दिया गया है। ईडी ने मंगलवार यानि आज फिर राहुल गांधी को बुलाया है। इसी कड़ी में सीएम बघेल भी दिल्ली में हैं। सीएम के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
सीएम भूपेश बघेल कुनकुरी और जशपुर विधानसभा का दौरा करने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है। कोरिया का दौरा भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। भेंट मुलाकात का अगला चरण सीएम के विदेश दौरे के बाद ही शुरू होगा।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। उससे दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए उसे मंगलवार को भी बुलाया गया है।
इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। ईडी की कार्रवाई बदले की राजनीति के तहत की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह और उनका नेतृत्व झुकने वाला नहीं है।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता है। इसलिए, एक गैर-लाभकारी कंपनी (लाभ के लिए नहीं) के नाम से। ‘यंग इंडियन’ को ‘नेशनल हेराल्ड’ और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर 90 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए दिए गए थे।