FEATUREDGeneralLatestNewsराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भीड़ से चिंतित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को दी चेतावनी, कहा…

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य सरकार की तमाम कोशिशें भी इस घातक संक्रमण को काबू करने में अब तक नाकाफी साबित होती दिखाई दे रही हैं। लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद आर्थिक राजधानी मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में भीड़ बढ़ने लगी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता भी दिखाई नहीं दे रहा है। इससे चिंतित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो दी हुई छूट वापस ली जा सकती है और दोबारा लॉकडाउन किया जा सकता है। बता दें कि अनलॉक 1.0 के तहत काफी हद तक राज्य में छूट दी गई है और सूबे में जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिशें की जा रही है।

1 लाख के करीब हुए कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 77 हजार तक पहुंच चुकी है, वहीं अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे भी कह चुके हैं कि हमें अब कोरोना वायरस के साथ ही जीना होगा। यही वजह है कि आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई थी।

सीएम उद्धव ने कही ये बात

महाराष्ट्र में कई जगहों पर भीड़ के जुटने की खबरें सामने आ रही हैं। इस दौरान कोरोना से बचने के उपायों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा फिर पैदा हो गया है। इस बीच उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ‘कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में अगर यह सब जारी रहा तो लॉकडाउन को अभी और आगे बढ़ाया जा सकता है। नियम मानिए वर्ना दी गई छूट हटा सकते हैं।’

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *