FEATUREDछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

अंबानी के जामनगर स्थित जू में दौड़ेंगे छत्तीसगढ़ के वन्यजीव

रायपुर। छत्तीसगढ़ से वन्यजीव देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के जामनगर (गुजरात) स्थित ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेजे जाएंगे। उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में शामिल है। जीजेडआरआरसी ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को पत्र लिखकर वन्‍य जीव की मांग की थी।

जीजेडआरआरसी की तरफ से इस मामले को लेकर 28 दिसंबर 2023 को सीजेडए को एक पत्र लिखा था। जीजेडआरआरसी के आग्रह पर सीजेडए ने छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी प्राणी उद्यान से 3 गौर यानी बायसन को ले जाने की अनुमति दे दी है। इन 3 वन्‍य जीवों में 1 नर और 2 मादा शामिल हैं।

3000 एकड़ में बना है ग्रीन बेल्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने सोमवार को वनतारा प्रोग्राम को लॉन्च किया है। वनतारा प्रोग्राम अनंत अंबानी की पहल है। इसे जानवरों के बचाव, देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए शुरू किया गया है। वनतारा प्रोग्राम न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में काम कर रहा है। इसे रिलायंस के जामनगर में रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में बनाया गया है। इस ग्रीन बेल्ट में जंगल जैसा माहौल इन जानवरों को उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वो घर जैसा महसूस कर सकें।

हेल्थकेयर, हॉस्पिटल, रिसर्च और अकादमिक सेंटर मौजूद

रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में डायरेक्टर अनंत अंबानी ने बताया कि, वनतारा प्रोग्राम में हमने जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, हॉस्पिटल, रिसर्च एवं अकादमिक सेंटर खोला है। इस कार्यक्रम के तहत इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और संस्थाओं से भी हाथ मिलाया गया है। अनंत अंबानी ने बताया कि, जामनगर कॉम्प्लेक्स में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देकर रिलायंस को 2035 तक नेट कार्बन जीरो कंपनी बनाने का उद्देश्य पूरा करना है। वनतारा प्रोग्राम के तहत पिछले कुछ सालों में 200 से ज्यादा हाथियों, पशु-पक्षियों और सरीसृप को बचाया जा चुका है। अब कार्यक्रम के तहत गैंडों, तेंदुओं और मगरमच्छों को बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। वनतारा ने मेक्सिको और वेनेजुएला में भी बचाव मिशन को अंजाम दिया है।

अनंत अंबानी का है ड्रीम प्रोजेक्ट 

आपको बता दें कि, जीजेडआरआरसी को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। अभी जामनगर में में अनंत अबांनी के सगाई समारोह के दौरान भी यह जू काफी चर्चा में रहा था। जिसकी तारीफ कई बड़े लोगों ने भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube