भूपेश सरकार की वादाखिलाफी: विद्युत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण को लेकर बड़ा आन्दोलन…प्रदेश से एकजुट हुए 2500 कर्मचारी…अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मी…
मुख्यमंत्री निवास का घेराव : विद्युत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण आंदोलन…
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के सभी संविधा के द्वारा भर्ती कर्मचारियों को नियमित किये जाने को लेकर आज राजधानी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया। बूढ़ा तालाब स्तिथ धरना स्थल में 2 दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर आज पूरे प्रदेश के 2500 कर्मचारी एकजुट हुए । पिछले 2 वर्षों में जितने भी कर्मचारी संविदा भर्ती के तौर पर कार्यरत थे उनके नियमितीकरण को लेकर ये मुद्दा गरमाया है।
छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक भगत ने कहा कि हम तीन सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध तरीक़े से धरना प्रदर्शन आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए आज से प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे|
ये है तीन सूत्रीय मांग-
- विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए|
- विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु को प्राप्त किए संविदा कर्मियों को उचित मुआवज़ा एवं उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए|
- विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी-अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए|
विद्युत दुर्घटना में अपंग हुए बिलासपुर निवासी लोकनाथ साहू ने कहा कि मैं अपने कार्य के दौरान विद्युत की चपेट में आ गया था और मुझे अपना हाथ खोना पड़ा, लेकिन आज तक मुझे विभाग द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है और न ही कोई मुआवज़ा मिला है | इसी प्रकार कुल 60 से अधिक साथी है, जो कार्य के दौरान घायल हुए हैं| वहीं 21 कर्मचारियों की मौत हुई है, 20 ऐसे भी साथी कर्मचारी हैं जो विद्युत दुर्घटना में गंभीर रूप घायल हुए हैं, इनमें से किसी को आज तक किसी प्रकार का कोई भी मुआवज़ा नहीं मिला है|