केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर ठगी …
रायपुर – केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर बीमा एजेंट के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 22 हजार रुपये उड़ा लिए गए। देवेंद्र नगर पुलिस से इसकी शिकायत की गई है।
पुलिस के अनुसार, सी-28 बजाज कालोनी, न्यू राजेंद्रनगर निवासी विष्णु रूपरेला (51) एलआइसी एजेंट के साथ पंडरी व्यापारी संघ के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। 29 सितंबर की दोपहर 2.20 बजे उनके मोबाइल पर 6297331568 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को एसबीआइ कार्ड शाखा से अनिल कुमार बताते हुए केवाइसी अपडेट करने को कहा। उसने एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने पर 66,170 रुपये का ट्रांजेक्सन का संदेश आया। इसके बाद ठग ने अनिल से ओटीपी पूछा। शंका होने पर अनिल ने बिना ओटीपी बताए फोन काट दिया। दूसरे दिन रात आठ से 8.35 बजे के बीच मोबाइल पर लगातार लेन-देन के छह मैसेज आने पर वे चौंक गए। बिना ओटीपी बताए उनके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से एक लाख बाइस हजार छियालीस रुपये कट गए थे। इसके बाद उन्होंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के एप को खोला तो उनका मेल आइडी भी बदल दिया गया था। यहीं नहीं, ठग ने दोबारा फोन करके ओटीपी भी पूछा था।