व्यापारियों को बचाने चेंबर आफ कामर्स चलाएगा जागरूकता अभियान
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के व्यापारियों और औद्योगिक घरानों को साइबर फ्राड से बचाने और सावधान करने के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसकी शुस्र्आत शुक्रवार से हो रही है। बिलासपुर शहर के एक होटल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। साइबर फ्राड से सतर्कता व सावधानी बरतने के लिए आयोजित की जाने वाली वर्कशाप में बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पास्र्ल माथुर सहित साइबर सेल से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे। साइबर अपराध से जुड़े लोगों द्वारा किस तरह अपने झांसे में लेते हैं और क्या-क्या आकर्षक इनाम का झांसा देते हैं जैसे जरूरी जानकारी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की बिलासपुर इकाई द्वारा विभिन्न् विभागों के सहयोग से व्यापारिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को व्यापार विहार स्थित होटल आनंदा इंपीरियल में किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर होंगी। अध्यक्षता नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत बिलासपुर पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा व्यापारियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनको अपने बचाव के उपायों के बारे में जागरूक कर किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं की भी देंगे जानकारी
एडिशनल कलेक्टर कुरुवंशी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से विनीत नायर की मौजूदगी में व्यापारियों को नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे नियमितीकरण अभियान, फ्री होल्ड पालिसी एवं नजूल भूमि लीज के नवीनीकरण जैसे विषय के बारे में व्यापारियों से जानकारी साझा कर उनको योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम बिलासपुर के सीजीएम खुसरे एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बिलासपुर से सीजीएम उइके एवं एमएसएमई रायपुर से अधिकारी अपनी टीम के साथ उद्यमियों को केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सब्सिडी योाजना, औद्योगिक नीतियां, एमएसएमई पंजीयन के लाभ के बारे में चर्चा केरेंगे। यह कार्यक्रम शुक्रवार को शाम चार बजे से शुरू होगा। जिले के सभी व्यापारीगण इस कार्यक्रम में शामिल हो कर इन सभी जानकारियों को ग्रहण कर इस कार्यशाला का लाभ उठा सकते है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इंटरनेट मीडिया के बढ़ते प्रयोग के साथ ही साइबर अपराध में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। लोगों को अपने झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा हड़पने वालों के खिलाफ सतर्कता जस्र्री है। व्यापारियों को सतर्क करना और किस तरह इस अपराध व अपराधियों से बचे इस दिशा में जागस्र्क करना जस्र्री हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले जागस्र्कता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।