CG NEWS : लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप, प्रधानमंत्री से की गई कार्रवाई की मांग
रायपुर। CG NEWS : लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी के विरुद्ध लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। अब इस मामले में रायपुर निवासी शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सुरेश सोनी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, संचालक, केन्द्रीय सर्तकता आयोग, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई मंत्रियों को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई और विभाग से बर्खास्तगी की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा बिना लेन-देन के कोई भी कार्य नहीं किया जाता है। प्रमुख अभियंता विजय भतपहरी पर पहले भी कई भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2011 में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एण्टी करप्शन ब्यूरो) ने उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 56/2011, धारा 13(1)(ए) और 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत छापेमारी कर कार्यवाही की थी। वर्तमान में यह मामला न्यायाधीश नीरज शर्मा की अदालत, रायपुर में विचाराधीन है।
Read More : CG NEWS : मिड-डे-मिल में बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़, बीमार बनाने षड़यंत्र!, सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग
CG NEWS : इसके अलावा वर्ष 2015 में शासन की राशि गबन करने के मामले में उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 45/2015 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 420, 120(इ) भा.दं.सं. तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई गई थी। यही नहीं, भोरमदेव मार्ग निर्माण में शासन को 37 लाख रुपये की क्षति पहुंचाने पर अपराध क्रमांक 27/2011 पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह मानपुर, संबलपुर मार्ग के निर्माण में 5 करोड़ रुपये का नियम विरुद्ध भुगतान करने के आरोप में प्रकरण क्रमांक 28/2011 भी दर्ज हुआ।
Read More : CG News : हॉस्टल से स्कूल जाने निकली तीन छात्राएं हुई लापता; तलाश में जुटी पुलिस…
CG NEWS : शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन सभी मामलों में अभियंता ने बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन कर प्रकरणों को दबाने का प्रयास किया और आज भी उच्च पद पर बने हुए हैं। इससे शासन की छवि धूमिल हो रही है और आम जनता में गलत संदेश जा रहा है। शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें विभाग से बर्खास्त किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ की छवि साफ-सुथरी बनी रहे और जनता का विश्वास शासन पर बना रहे।