CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
नई दिल्ली । सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अपने स्टूडेंट्स को एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल भी देता है. डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स ले सकते हैं. डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर भेजेगा.
सीबीएसई वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे नतीजे
इस बार 10वीं के लिए करीब 18 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं के लिए 12 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं. सूत्रों के अनुसार जल्द ही इनका इंतजार खत्म होने वाला है.