सावधान: रायपुर में बढ़ते कोरोना के केस…68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि…जल्द लग सकता है लॉकडाउन!…
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 0.2 फीसदी के आसपास बनी हुई है। सोमवार को राज्य भर में 33,778 नमूनों की जांच की गई। इसने 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इस बीच महासमुंद के एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 224 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। यह पिछले कुछ दिनों में ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। हर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से कम रही।
read more:पति के अंतिम संस्कार से लौटी महिला और 22 वर्षीय बेटी ने की खुद्खुशी…मचा हडकंप…
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा 8 मरीज कोरबा जिले में मिले हैं। कल सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बस्तर जिले में 4 मरीज मिले। मरीजों की संख्या जांजगीर-चांपा जिले में 3 और रायपुर जिले में 6 थी। रायपुर में पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। 15 अगस्त को रायपुर में सिर्फ 3 नए मरीज मिले। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 1138 है।