FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

सैक्स रैकेट में पकड़ी गई युवती को कोरोना

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सैक्स रैकेट में पकड़ी गई युवती के कोरोना संक्रमित आने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। युवती के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आई सैक्स रैकेट की अन्य युवतियों और सदस्यों के साथ ही उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस युवती की हिस्ट्री और उदयपुर में संपर्क में रहे लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है।

दरअसल, उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने दो दिन पहले अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने इस धंदे से जुड़ी सात युवतियों समेत रैकेट के कुछ अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने पीता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच भी शुरू की थी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube