छत्तीसगढ़जुर्म

कार ने उगला 3 करोड़ का सोना सहित 8.40 लाख रुपए कैश, रायपुर के दो लोग हिरासत में…

कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी पैमाने में सोने के गहने व कैश बरामद किया है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों रायपुर के रहने वाले वाले हैं, जो रायपुर से सोना व कैश लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे। उपपुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि कवर्धा कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें कार से करीब 4 किलो सोने के जेवरात मिले जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। वहीं 8 लाख 40 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया। इसके बारे में कार सवार पुलिस को जानकारी नहीं दे पाए। कार सवार दो लोग उमाशंकर साहू निवासी भगत चौक टिकरापारा रायपुर व जावेद जिवानी निवासी फव्वारा चौक टिकरापारा रायपुर के रहने वाला है। जवाब नहीं दे सके दोनों इतना सोना व कैश लेकर कहां जा रहे थे, क्यों जा रहे थे। सोना व कैश के संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए है। इसके कारण जब्ती बनाकर पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। आयकर विभाग भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रहा है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *