रायपुर में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबे 10 मजदूर
रायपुर। रायपुर के VIP रोड में एक बड़े हादसे की खबर आयी है। रायपुर के इस हाईप्रोफाइल इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 मजदूर दब गये, जिसमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक VIP रोड में अविनाश ग्रुप का काम चल रहा था। दसवीं मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान सेंट्रिग का एक हिस्सा गिर गया। जानकारी के मुताबिक 10 मजदूर इस घटना में दब गये। उसमें से दो की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। घायलोंको अस्पताल भेजा गया है।