जादूटोना के नाम पर खूनी वारदात, एक की मौत, दो घायल….
कवर्धा। जिले में जादूटोना के शक में खूनी वारदात हो गई है| आरोपी ने पड़ोसी पर धारदार टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया| हमले से पड़ोसी की मौके पर मौत हो गई| वहीं मृतक की पत्नी और बेटी बुरी तरह से घायल हो गईं| मृतक का नाम परदेशी बताया जा रहा है| हमले में घायल मां और बेटी का इलाज जारी है|
वारदात कुकदर थाना क्षेत्र के बदना पंचायत के ग्राम कौवानार की है| रविवार रात करीब 8 बजे जादूटोना का आरोप लगाकर परिवार पर हमला कर दिया| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मंगल फरार हो गया| लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची| पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल धारदार टंगिया को बरामद कर लिया है| वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
कुकदुर थाना प्रभारी ने बताया कि जादूटोना के शक में बीती रात धारदार हथियार से परदेशी पर जानलेवा हमला कर दिया| बीच बचाव में आई मृतक की पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को 108 की मदद से पंडरिया हॉस्पिटल ले गया, जहां इलाज किया जा रहा है| आरोपी मंगल हत्या करने के बाद घटना स्थल से फरार हो गया था और गांव की खेत मे छिपा हुआ था| मुखबिर की सूचना में पुलिस ने आरोपी मंगल बैगा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है|
जताई थी हत्या की आशंका, शिकायत पर पुलिस ने नहीं कार्रवाई
घटना से पहले आरोपी मंगल ने मारपीट और गाली गलौच की थी| और जान से मारने की धमकी दी थी| परदेशी ने कुकदुर थाना में इसकी शिकायत भी की थी| उसके बावजूद आरोपी मंगल के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की| आखिर मंगल ने परदेशी बैगा को जान से मार दिया| इस शिकायत के बारे में जब थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है|