FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीति

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण कार्य को रोका:नगर पंचायत पर लगाया शासन के पैसों के दुरुपयोग का आरोप;

पेंड्रा नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पेंड्रा में नगर पंचायत मुख्य मार्ग पर पेवर ब्लॉक का काम करा रही है। वहीं बीजेपी का आरोप है कि इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने करवाया था। इसके निर्माण को एक वर्ष भी नहीं हुआ है, जिसे नगर पंचायत ने बिना PWD से NOC लिए तोड़ दिया है।

बीजेपी ने कहा कि इस रोड की मोटाई भी पर्याप्त थी, लेकिन नगर पंचायत मजबूत सड़क को तोड़कर कम मोटाई का पेवर ब्लॉक का काम करा रही है, जो शासन के पैसों का दुरुपयोग है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर पंचायत अगर इस काम को नहीं रोकती है, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी।

वहीं इस मामले में पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान का कहना है कि परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पेवर ब्लॉक लगाने का फैसला लिया गया था, जिसमें भाजपा पार्षदों की भी सहमति थी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को किसी भी कार्य को कराने के लिए एनओसी की जरूरत नहीं है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा कभी भी सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। अगर भाजपा कार्यकर्ताओं को लगता है कि सीसी रोड उस जगह पर थी, तो वे पहले थाने में जाकर सड़क चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं।

बता दें कि सोमवार को पेवर ब्लॉक का काम कराने का विरोध करने वरिष्ठ बीजेपी नेता श्रीकांत चतुर्वेदी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र सिंह, भाजपा कार्यकर्ता, बीजेपी मंडल अध्यक्ष भूधर सोनी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और काम रुकवाया। जबकि नगर पंचायत पेंड्रा उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने शासकीय धन का दुरुपयोग करने के मामले में FIR दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि प्रेसिडेंट इन काउंसिल में आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह काम कराया जा रहा है।

उजागर हुई नगर पंचायत में राजनीति

इस मामले से नगर पंचायत में जहां एक ओर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में सांठगांठ के भी आरोप लगे, तो वहीं एक ही पार्टी के होने के बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में विरोधाभास भी सामने आया। अध्यक्ष राकेश जालान इस काम का समर्थन करते नजर आए, तो वहीं उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने इस पर एतराज जताया, जबकि नगर पंचायत पेंड्रा में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले भाजपा पार्षदों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

इधर लोक निर्माण विभाग की ओर से कलेक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुरेश उईके ने निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर काम का जायजा लिया, जबकि दूसरी तरफ उनके द्वारा नगर पंचायत पेंड्रा के सीएमओ को नोटिस जारी कर सड़क को प्रभावित करने का काम दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि जितनी जगह पर खुदाई की गई है, वह काम लोक निर्माण विभाग के द्वारा पूर्व में निर्मित सड़क के साथ नहीं कराया गया था, इसलिए वहां पर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जा रहा है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube