GeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरस्वास्थ्य

भाजपा नेता संदिग्ध हालात में लापता, खून से लथपत गमछा बरामद…

रायपुर । भाजपा नेता शिवचरण काशी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी को कल क़रीब आठ बजे के बाद से नहीं देखा गया है।छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सरहद के पास मौजूद गाँव पासल के वो रहने वाले हैं।

पासल गाँव के वार्ड पंच क़रीब साठ वर्षीय शिवचरण काशी का रक्त रंजित गमछा बरामद हुआ है, जहां से यह गमछा मिला है वहीं झाड़ियों पर खून के भी निशान मिले हैं। इस जगह के पास रहने वाले ग्रामीणों का दावा है कि, कल क़रीब आठ बजे उन्होंने गोली चलने जैसी आवाज़ सुनी थी।
पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस पूरे ईलाके की सर्चिंग कर रही है।

क़रीब दस साल पहले पालन में आकर बसे रामकुमार साहू को पुलिस ने संदेह के आधार पर बैठा लिया है जिससे पूछताछ जारी है। बताया गया है कि शिवचरण काशी और रामकुमार साहू के बीच ज़मीन को लेकर विवाद था।

akhilesh

Chief Reporter