छत्तीसगढ़

सरकारी पोल्ट्री फार्म में फैला बर्ड फ्लू, मचा हड़कंप, 17 हजार अंडों को किया गया नष्ट

रायगढ़। रायगढ़ जिले के सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म को प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है और 12 हजार चूजे, 5 हजार मुर्गियां और 17 हजार अंडों को नष्ट कर दिया गया है।

पशुपालन विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर मामले को संभाला है। प्रशासन ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

10 किमी एरिया सील

दरअसल, रायगढ़ के चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने तुरंत आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद पोल्ट्री फार्म की सभी मुर्गियों, चूजों और अंडों को नष्ट कर दिया गया. प्रशासन ने इलाके में एक किलोमीटर का ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर का ‘सर्विलांस जोन’ घोषित कर दिया।

रायगढ़ नगर निगम ने पोल्ट्री फार्मिंग और उससे जुड़ी दुकानों को बंद करा दिया। बता दें कि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग ने रात भर अभियान चलाया। भारत सरकार के एक्शन प्लान के तहत कदम उठाए गए।

बर्ड फ्लू को लेकर सावधानी

रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डॉ. भानु पटेल ने कहा कि बर्ड फ्लू वायरस मुख्य रूप से पक्षियों और जानवरों में फैलता है और भारत में मनुष्यों में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रमण के लक्षणों और खतरों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

डॉ. पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पोल्ट्री फार्म के 1 किमी के दायरे में घर-घर जाकर सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच करेगी ताकि फ्लू के लक्षणों वाले लोगों को एहतियाती उपचार दिया जा सके। उन्होंने लोगों से बुखार जैसे लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और समय पर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने का आग्रह किया।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube