FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESUncategorizedछत्तीसगढ़बेमेतराराजनीतिराज्य

बिंदास ग्राउंड रिपोर्ट : नवागढ़ विधानसभा के जनता- बाबा घासीदास के कसम खाए हन

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले में एक विधानसभा सीट हुआ करती थी.जिसे लोग मारो नाम से जानते थे. लेकिन साल 2008 में विधानसभा सीट का परिसीमन किया गया. जिसके बाद इस विधानसभा का नाम मारो से बदलकर नवागढ़ कर दिया गया.अनुसूचित जाति बाहुल्य यह क्षेत्र SC लिए आरक्षित है. पिछले चार विधानसभा चुनाव में इस सीट से तीन बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का कब्जा रहा है. लेकिन वर्तमान विधायक गुरुदयाल को हटा कर कांग्रेस ने गुरु रूद्रकुमार को प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा ने पुराने दिग्गज नेता दयालदास बघेल पर भरोसा जताया है। newsbindass.com की टीम ग्राउंड पड़ताल पर आम जन से खास बात की हैं…देखे विशेष संवाददाता बादल शर्मा की यह खास रिपोर्ट….

मतदाताओं की स्थिति :

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 784 मतदाता है. जिनमें 1 लाख 29 हजार 254 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 1 लाख 25 हजार 830 महिला मतदाता हैं. जातीय समीकरण की बात करें तो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या अधिक है. वहीं दूसरे नंबर पर साहू मतदाताओं की संख्या क्षेत्र में अधिक है.

akhilesh

Chief Reporter