FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बड़ी ख़बर : हिंसात्मक बने TI को भेजा छुट्टी में

रायपुर | राजधानी में राहगीरों पर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाने वाले पुलिस अफसर पर आखिरकार गाज गिर गयी है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद अब पुलिस इंस्पेक्टर (TI) को जबरिया छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं एसएसपी आरिफ शेख ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। दरअसल कल सोशल मीडिया में उरला के TI नितिन उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में आते-जाते लोगों पर टीआई बिना वर्दी के लाठी बरसाते नजर आ रहे थे।

इधर इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संज्ञान लिया है। उन्होने ट्वीट कर कहा है कि ये अमानवीय है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। विभागीय जांच बैठा दी गयी है और अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

एक वीडियो में तो मां के साथ जा रहे नाबालिग बच्चे को भी पुलिस इंस्पेक्टर ने इतना मारा की कि वो सड़क पर ही गिर पड़ा। इस दौरान जब मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो इंस्पेक्टर ने उसे भी धक्का मार दिया। मां टीआई के सामने गिडगिड़ाती रही और टीआई लाठी बरसाता रहा।

उसी तरह बाइक सवार से लेकर साइकिल सवार तक पर वो बेदर्दी से लाठी बरसाता नजर आया। काफी देर तक बिना वर्दी के इस पुलिस इंस्पेक्टर ने सड़क पर कोहराम मचाया। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लोगों ने खूब आक्रोश निकाला। कार्रवाई की भी मांग इस मामले में उठी थी। इधर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भी इस वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया। SSP आरिफ शेख ने इस मामले में जहां जांच के आदेश दिये हैं, तो वहीं टीआई को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *