FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

बड़ी ख़बर: अस्पताल से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई एक शिक्षक की लाश …तलाश में जुटी पुलिस… पढ़े पूरी खबर..

बलरामपुर: अस्पताल से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए शिक्षक की लाश मिली है। दो दिन पहले शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से 1 मई की रात शिक्षक अचानक गायब हो गये। करीब 24 घंटे बाद शिक्षक का अस्पताल से करीब 2 किलोमीटर दूर लाश मिली है। इस घटना के बाद इलाके में लोग सकते में है। अब ये हत्या है या फिर साधारण मौत, इस बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है।

शिक्षक का नाम रामधनी यादव है, जो प्राइमरी स्कूल में बतौर प्रधान पाठक पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जौराही के रहने वाले शिक्षक रामधानी की 30 मई को अचानक तबीयत खराब हो गया थी। 57 वर्षीय शिक्षक तेंदूपारा प्राइमरी स्कूल में प्रधान पाठक थे। जानकारी के मुताबिक वो ब्लड प्रेशर के मरीज थे। 30 मई को अचानक वो घर में अचेत हो गये, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube