FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुरव्यापारस्वास्थ्य

बड़ी खबर: क्वारनटाईन सेंटर में जाना बीजेपी नेताओं को पड़ा महंगा…चार पूर्व विधायकों सहित 12 के खिलाफ FIR दर्ज़ !जानिए क्या है पूरी मामला..

महासमुंद| ज़िले के कलेंडा क्वारनटाईन सेंटर में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला की मौत के बाद हालात का जायज़ा लेने पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि मंडल पर जिसमें चार पूर्व विधायक शामिल हैं के ख़िलाफ़ प्रशासन ने FIR दर्ज करा दिया है। साथ ही प्रतिनिधि मंडल के सभी बारह सदस्यों को रेपिड टेस्ट के बाद होम क्वारनटाईन करा दिया है। हालाँकि अब इस समूचे मामले में सियासती रंग ले लिया है। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक और ज़िला अध्यक्ष श्रीमती रुप कुमारी चौधरी ने समूची कार्यवाही को ग़लत और पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया है।
पूरे मसले को लेकर जानकारी आई है कि, कलेंडा क्वारनटाईन सेंटर में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा जिसमें चार पूर्व विधायक श्रीमती रुप कुमारी चौधरी, रामलाल चौहान, विरोचन पटेल और विमल चोपड़ा समेत बारह लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का दावा है कि वे जबकि गए तो उन्होंने आवश्यक दूरी और सावधानी बरतते हुए संवाद किया, जिसमें भोजन के ना बनने, पानी की व्यवस्था ना होने समेत बदहाली सामने आई। प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि जबकि वे लौट रहे थे तभी एसडीएम कुणाल दूधावत आए और उन्हें क्वारनटाईन सेंटर के कैंपस में क़रीब चार घंटे बंधक बना लिया और रेपिड टेस्ट के बाद होम क्वारनटाईन के निर्देश दिए।
इधर इस मामले में प्रशासन की दलील है कि कार्यवाही नियमत: की गई है। एसडीएम कुणाल दूधावत ने NPG से कहा
“क्वारनटाईन सेंटर में तमिलनाडु महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लोग हैं जिनकी संख्या 27 हैं, वहीं के एक श्रमिक को कोविड संक्रमित पाया गया। ऐसे में वहाँ इन सब का जाना नियमों की अवहेलना थी। क्वारंटाइन सेंटर के अपने नियम है, उसे नजरअंदाज किया गया। उनके विरुद्ध सिंघाड़ा पुलिस में FIR की गई है, साथ ही रेपिड टेस्ट के बाद होम क्वारनटाईन के निर्देश दिए गए हैं”

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube