FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

बड़ी वारदात, एक परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, मौके पर पहुंचे एसपी

भिलाई –  छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम अकोला में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या हो गई है। खबरों के अनुसार हत्‍यारे ने पति-पत्नी और दो बच्चों की कुल्‍हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना आधी रात की बताई जा रही है। मृतक ओडिशा का मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए में लेकर परिवार समेत निवास रहता था। सूचना मिलते ही एसपी डा. अभिषेक पल्लव सहित कुम्हारी थाने का पूरा अमला वहां पहुंच गया है। डाग स्क्वाड टीम के आलावा फोरेसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गया। हत्या का कारण अभी अज्ञात है।

कुम्हारी के पास अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है। सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के कारण आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। यह घटना मुरमुंदा के समीप स्थित ग्राम अकोला की है। जहां उडी़सा के मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए में लेकर परिवार समेत निवास रहता था।

बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव (28 वर्ष), उसकी पत्नी नैना (25 वर्ष), उनके दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या की गई है। घटना कल देर रात की है। सुबह जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। कपसदा के सरपंच भोज प्रसाद ध्रुव ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने चार लाशें देखीं, तब पुलिस को सूचना दी गई। भोला खेत में मजदूरी का काम करता था। उसके बच्चों में एक नवमीं तथा दूसरा सातवीं का छात्र था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube