FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

28 अगस्त को होगा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा का भूमिपूजन व शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर सोनिया को मुख्य अतिथि के रूप में और राहुल को अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का किया आग्रह

रायपुर । नया रायपुर में बनने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का का भूमिपूजन और शिलान्यास सोनिया गांधी करेंगी। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनिया और राहुल गांधी को न्योता भेजा है।

मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर सोनिया को इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में और राहुल को अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है, इस समारोह में आपकी उपस्थिति हमें आनंदित करने के साथ प्रोत्साहन भी देगी। उन्होंने यह भी लिखा है, 1 नवंबर 2000 को राज्य निर्माण के साथ ही सर्व सुविधायुक्त नए विधानसभा भवन की लगातार आवश्यकता महसूस की जा रही है, जो राज्य की प्रगति और आकांक्षाओं के अनुरूप हो। इस आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के निर्माण का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि इस नए भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की झलक दिखेगी। यह भवन स्टेट आफ दी आर्ट तकनीक से सुसज्जित होगा। इस भवन को विधानसभा और उसके सदस्यों की वर्तमान और भविष्य की प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

200 विधायकों के लिए होगी बैठक व्यवस्था

नया विधानसभा भवन व सचिवालय अत्याधुनिक सुविधाओं और संचार से लैस होगा। 51 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले नए विधानसभा का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इसका निर्माण महानदी और इंद्रावती भवन के बीच खाली पड़ी जगह में होगा। भविष्य को देखते हुए विधानसभा सदन में 200 विधायकों की बैठक व्यवस्था होगी। इसके अलावा 20 मंत्रियों के हिसाब से कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही अत्याधुनिक लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। इसके निर्माण के लिए फिलहाल २०० करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। यह बजट बढ़ भी सकता है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रहा है। विभाग ने दो साल के भीतर नए विधानसभा परिसर के निर्माण का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube