भारतीय जनता पार्टी विशाल वट वृक्ष, इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला, भाजपा सांसद संतोष पांडेय
कवर्धा – भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय पांडेय के कांग्रेस प्रवेश को लेकर राजनांदगांव लोकसभा भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने दिया बयान, सांसद ने कहा जिनको मेरा भाई बताया जा रहा है वास्तव में मेरे भाई सत्यनारायण पांडेय, संजय पांडेय, संदीप पांडेय है वह मेरे चाचा के लड़के है ,और विगत 45 वर्षों से हम सबका कारोबार भी अलग है व्यवसाय अलग है , समय-समय पे मेल जोल होना अलग विषय है ,किंतु सब प्रकार से व्यापार अलग है , वहीं स्थानीय विधायक व वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को लेकर संतोष पांडेय ने कहा कि अकबर बौखला गए है l
जब से कवर्धा झंडा प्रकरण हुआ है और जिस प्रकार से अकबर का रोल रहा है जो इनके रोहंगिया लोगों ने जो फसाद किया है उसके बाद से अकबर भयभीत है एक बार तो 600 सौ गाड़ी लेकर कवर्धा आये थे ऐसा वहीं व्यक्ति करता है जो भयभीत होता है वन मंत्री सरकार में मंत्री है आखिर इतना तत्परता भयकान्त क्यों ,वास्तव में अकबर दहसत में है कि इस बार विधायक बनूँगा की नही और इसके लिए मैं क्या कुछ कर सकता हूँ कि सोच को लेकर भयभीत है मगर कवर्धा में ये सब चलने वाला नही है , और भाजपा में 1983 से हूँ ढंड,गर्मी,बरसात में सब में सभी तरह से मैं हूँ और विशाल वट वृक्ष भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है ।