रायपुर के सुंदर नगर क्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक हो गए, ठग का शिकार
रायपुर के सुंदर नगर क्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक ठगी का शिकार हो गए। ठग ने फोन कर उनसे कहा था कि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करिए आपको अच्छा फायदा दिलाऊंगा। इसके बाद टीचर से लगभग 2 लाख रुपए ले लिए। मगर टीचर को कुछ फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
देवेश दुबे दुर्ग जिले के कुम्हारी में टीचर के रूप में पदस्थ हैं। उनके नंबर में 31 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मैं क्रिप्टोकरेंसी( डिजिटल रुपए) में पैसे निवेश कराने का काम करता हूं, क्या आप भी इसमें पैसे निवेश करेंगे। उसने ये भी कहा कि यदि आप पैसे निवेश करते हैं तो आपको तुरंत ही अच्छा फायदा मैं दिलावाऊंगा।
बस यही बात सुनकर टीचर उसके झांसे में आ गया और उन्होंने अलग-अलग बार में लगभग 2 लाख रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद टीचर ने उससे जब संपर्क करना शुरू किया तो पहले तो उसने फोन नहीं उठाया। इधर, टीचर को कोई फायदा भी नहीं हुआ। कुछ समय बाद ठग का फोन बंद आने लगा। जिसके बाद टीचर ने पुलिस के पास मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
क्रिप्टो, एक वर्चुअल करेंसी होती है। इसका उपयोग डिजिटल माध्यम से ही किया जा सकता है। आज के समय में इस डिजिटल मनी का उपयोग और भी अधिक होने लगा है है। अक्सर देश के अलग-अलग जगहों में इस प्रकार की ठगी की वारदातें घटित होती रहती हैं। मगर आप इन सब से बचने के लिए अनजान जॉब सर्चिंग वेबसाइट्स पर कोई भी पेमेंट ना करें। इसके अलावा किसी भी अनजाने नंबर से फोन आने पर ओटीपी या पैसे ट्रांसफर साझा ना करें। आगर आपके साथ ठगी हो भी जाती है तो पुलिस से संपर्क करें।