हो जाईये सावधान! Tik Tok Pro की मदद से यूजर स्कैम में फशे
नई दिल्ली ।चाइनीज शॉर्ट विडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप TikTok को भारत में बैन कर दिया गया है। इस ऐप को अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है और भारत में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद यूजर्स को टिकटॉक ऐक्सेस करने का लालच देकर उनके डिवाइस में मैलिशस ऐप इंस्टॉल करवाया जा रहा है। कई यूजर्स को मेसेज भेजे गए हैं कि वे टिकटॉक ऐक्सेस कर सकते हैं और एक लिंक दिया गया है।
भारत में करोड़ों यूजर्स टिकटॉक का रोज इस्तेमाल करते थे और ऐप बैन किए जाने के बाद वैसे ही फीचर्स वाले दूसरे ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं। ढेरों यूजर्स को अनजान नंबरों से और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक मेसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अब केवल TikTok Pro की मदद से भारत में टिकटॉक विडियो देखे या अपलोड किए जा सकते हैं। यह यूजर्स को स्कैम में फंसाने का एक तरीका है।