FEATUREDGadgetsLatestUncategorizedजुर्म

पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला: अपराधी को पकड़ने के लिए लगाई जान की बाजी, VIDEO देखकर रह जाएंगे हैरान

दिल्ली .    केरल के एक IPS ने रियल लाइफ के ‘सिंघम’ का वीडियो सोशल मिडिया में शेयर किया है. वीडियो के शेयर होते ही लोग इस वीडियो को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. शेयर करने वाले आईपीएस Kका नाम विजय कुमार है. वीडियो में पुलिसकर्मी ने बिना बंदूक का इस्तेमाल किए एक अपराधी से दो-दो हाथ किया, साथ ही अपराधी के तलवार का वार भी उस पर बेसर रहा।

इस सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक स्कूटी सवार नजर आ रहा है। वो पीछे से निकल रही पुलिस की गाड़ी को देखता है और अपनी गाड़ी स्टार्ट कर कुछ दूर आगे ही जाता है कि, पुलिस की गाड़ी उसकी गाड़ी के सामने आ जाती है। उसमें से एक पुलिसवाला बाहर निकलता है। इतनी देर में स्कूटी सवार शख्स अपने पास रखे तलवार नुमा हथियार को कपड़े से बाहर खींचता है और पुलिसवाले पर हमला कर देता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर पुलिसकर्मी की बहादुरी के चर्चे कर रहे हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube