NEET और JEE की परीक्षा के निर्णय से नाराज नम्रता सोनी ने परीक्षा निरस्त करने की मांग की
रायपुर | छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की नेत्री नम्रता सोनी ने केंद्र सरकार द्वारा NEET और JEE की परीक्षा के निर्णय से नाराजगी जताते हुये, परीक्षा निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है जहाँ बस, ट्रेन तथा हवाई सेवाएं बंद है उस बीच परीक्षा करवाना कहा तक सही है। सारी सेवाएं बंद होने के कारण हमारे ग्रामीण अंचल के बच्चे इस परीक्षा में नही बैठ सकेंगे।
नम्रता ने बताया कि –
SpeakUpForStudentSafety इस मुहिम के माध्यम से सोशल मीडिया व ज़मीनी स्तर पर भी केंद्र सरकार के इस फ़ैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर, केंद्र सरकार को कोरोनकाल की बाधाओं से अवगत कराते हुए परीक्षा बंद करने का आग्रह किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सोशल मीडिया और ज़मीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से निम्न बातें प्रस्तुत है-
● कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है और छात्रों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा रही है।
● सरकार छात्रों द्वारा NEET व JEE की परीक्षा स्थिगत करने की अनुरोध पर विचार करें।
● बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, ग्रामीण दूर दराज के इलाकों से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ व कोविड-19 की बाधाओं (परिवहन व रुकने की व्यवस्था न होंने) के कारण पहुँच पाना बच्चों और परिजनों के लिए संभव नही।
● परीक्षा केंद्रों के बाहर जमा होने वाली असंख्य भीड़ को कोविड-19 से सम्बंधित नियमों का पालन करवाना सरकार के लिए स्वयं में एक चुनौती।
ऐसे में लाखों विद्यार्थियों व अभिभावकों के इस वैश्विक महामारी के चपेट में आने की संभावनाएं ज़्यादा है। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों में मानसिक तनाव की स्थिति रही है। अतः अल्प अवधि में परीक्षा आयोजित करवाने के बजाए वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए सरकार को परीक्षा कुछ समय के लिए स्थगित करना चाहिए। ताकि बच्चों को तैयारी हेतु पर्याप्त समय मिल सके। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर विद्यार्थियों को अपना समर्थन देते हुए, सुरक्षा की दृष्टिकोण से केंद्र सरकार से यह अनुरोध करती है की विद्यार्थियों के जीवन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कुछ समय के लिए स्थिगत किया जाए