FEATUREDछत्तीसगढ़रायपुर

शराब बंदी को लेकर भूपेश सरकार के सारे दावे फेल…जहरीली शराब पीने से हुई युवक की मौत…जमीन अंदर से निकली एक ट्रक बीयर की बोलतें…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है| घटना ग्राम भरसेला का है, जहां सोमवार को जमीन के अंदर से एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी| जमीन के नीचे मिले बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई| बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ने लग गए| अब उसीएक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नाम के युवक की मौत हो गई है| स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा ने आबकारी विभाग आशीष कोसम और सूर्यवंशी पर गंभीर आरोप लगाया है| उन्होंने मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है|

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि कल ग्राम भरसेला में जमीन के अंदर से जो बीयर मिली है, वह आबकारी विभाग ने नष्टीकरण के लिए लाया था. जिसका पंचनामा भी है| कल अधिकारी इसका जवाब देने से बच रहे थे| इस एक्सपायरी बीयर को पीने से एक युवक की मौत भी हो गई| एक युवक को गंभीर अवस्था में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है|

उन्होंने आगे कहा कि डाक्टरों के अनुसार थोड़ी देर होती, तो उसकी भी मौत हो जाती| आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. सरासर आबकारी विभाग के अधिकारी की लापरवाही है| यदि अब भी मुख्यमंत्री इस पर कार्रवाई नही करेंगे, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा| इसलिए लापरवाह अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए|

 

बताया जा रहा है कि मृतक ललित यदु उर्फ लालू यादव भाटापारा का रहने वाला था. वर्तमान में नयापारा अपनी नानी के घर में रहता था| सोमवार को जमीन से निकालकर एक्सपायरी डेट की बीयर ले गया| उस बीयर को गैतरा में अपने दोस्त के साथ पीया था| बीयर पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी| शराब के सेवन से ललित यदु की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है| उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है|

read more:सच कहते है प्यार उम्र देखकर नहीं होता…19 साल की लड़की को 67 साल के बुजुर्ग से हुई मोहब्बत…समाज से है मौत का खतरा…एसपी को दिया जांच का आदेश

इस मामले में आबकारी अधिकारी निरंजन दास ने बताया कि शराब के मामले में एडिशनल कमिश्नर राय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है| वो इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे| इसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी|

बता दें कि सोमवार को बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन के अंदर से बीयर की बोतलें निकलने लगी| बीयर निकलने की खबर मिलते ही शराब प्रेमी टूट पड़े और लोग बीयर की बोलतें ले गए| लोगों को होश तब आया, जब इस बीयर को पीने से लोग बीमार हो गए| जमीन के अंदर से करीब एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी| आबकारी विभाग ने इस शराब को नष्टीकरण के लिए जमीन में गाड़ा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *