FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

अमित दुबे – बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में पहली बार एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में गुरुवार को इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया है। इससे पहले तक स्थायी रूप से यहां कोई भी एयर एम्बुलेंस नहीं था। एयर एम्बुलेंस विमान पहली बार स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में चालू की गई है और संबंधित कंपनी को एयरपोर्ट में विमान रखने के लिए फ़िलहाल 6 महीनों की अनुमति दी गई है। इससे पहले एयर एंबुलेंस भोपाल, नागपुर जैसे नजदीकी एयरपोर्ट से मंगाया जाता जिसकी वजह से काफी समय लग जाता था। लेकिन अब यहां 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन सेवा देने वाला काउंटर शुरू किया गया है। एयर एंबुलेंस किसी भी तरह की मेडिकल एमरजेंसी में रायपुर से किसी मरीज को देश के किसी भी शहर ले जाया जा सकेगा। इस सेवा में बुकिंग के दो घंटे के भीतर एयरपोर्ट पर प्लेन उपलब्ध होगा। प्लेन में मरीज के परिवार से दो लोग या दो अटेंडर जा सके

इसमें अनुभवी डॉक्टर और एक नर्स मौजूद होगी। इस टीम को किसी भी एमरजेंसी से निपटने के लिए ट्रेंड किया गया है। प्लेन में आईसीयू की सुविधा भी तैयार किया गया है। जिससे गंभीर बीमारी की स्थिति में आधुनिक मशीनों की मदद से मरीज को लाइफ सपोर्ट मिलेगा। इस का किराया 80 हजार रुपए प्रति घंटा होगा। यह एयर एंबुलेंस विमान सी 90 बीच क्राफ्ट डबल इंजन मॉडल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube