दुर्घटना में युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने जाम किया बनारस मार्ग
अंबिकापुर। अंबिकापुर बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर के मोरन नदी पुल के पास अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
वाड्रफनगर से एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार,थाना प्रभारी के साथ पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटना रोकने सड़क पर समुचित प्रबंध नहीं किए जाने से असमय ही लोगों की जान जा रही है। मुआवजा तथा दूसरी शासकीय सहायता को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं।
अंबिकापुर – बनारस मार्ग पर मोरन नदी पुल के पास वाड्रफनगर से अंबिकापुर की ओर आ रही अनियंत्रित ट्रेलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल में दो युवक सवार थे।अमन खैरा नामक 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल एंबुलेंस से उसे सिविल अस्पताल वाड्रफनगर शिफ्ट किया गया।इधर हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
वाहन को खड़ी कर ट्रेलर चालक और क्लीनर भाग निकले। मृतक के शव को सड़क पर रखकर गांव वालों ने जाम कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। सुबह आठ बजे हुई घटना के बाद से अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर आवागमन थम गया है। घटनास्थल के दोनों ओर मालवाहक वाहनों के अलावा यात्री वाहनों की कतार लगी हुई है। सड़क पर आवागमन शुरू कराने पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के पिता अभी तक घटनास्थल नहीं पहुंचे हैं इसलिए शव को उठाने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण सड़क हादसों पर रोक के लिए प्रभावी कदम उठाने के अलावा मुआवजा और दूसरी शासकीय सहायता मिलने के बाद ही शव को सड़क से उठाने की बात पर अड़े हुए हैं। बता दें कि दुर्घटना वाड्रफनगर और बरतीकला के बीच हुई है। इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सड़क का एक हिस्सा ठीक है। इधर अंबिकापुर से वाड्रफनगर के बीच कई स्थानों पर सड़क पूरी तरीके से उधर चुकी है इसे लेकर भी ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। यात्री वाहनों के जाम में फंस जाने से यात्रियों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।