FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

भारी बारिश के बाद काठाकोनी पुल के ऊपर से बहने लगा पानी

अमित दुबे – बिलासपुर | ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के बाद कठाकोनी पुल के ऊपर पानी बहने लगा जिसके चलते यातायात बंद कर दिया गया है। ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, बीती रात में रात भर झमाझम बारिश हुई है। जिसके चलते तखतपुर मनियारी नदी उफान पर है। इसके अलावा चोरमा और पकरिया जाने वाले पुल में पानी अधिक होने के कारण यातायात बंद हो गए हैं, वहीं तखतपुर बिलासपुर के ग्राम काठा कोनी के पास पड़ने वाले पुल के ऊपर पानी चलने के कारण यातायात प्रभावित हो गया है और लगातार पानी बढ़ता जा रहा है। कुछ समय बाद इस पुल पर अधिक पानी आ जाने की संभावना है, जिससे यातायात बंद हो जाएगा। सर्वाधिक परेशानी उन महिलाओं और परिवार के लिए है, जो तीजा मनाने अपने मायके जा रहे हैं।

Admin

Reporter