दिवाली के बाद बाजार की सड़कों से बिजली के तारों को करेंगे अंडरग्राउंड
स्मार्ट रोड के तहत कोतवाली, महिला थाने से बूढ़ापारा और कोतवाली से बिजली आफिस चौक वाली सड़क में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का काम दिवाली के बाद शुरू हो जाएगा। रायपुर स्मार्ट सिटी की इस योजना को अमल में लगाने बिजली कंपनी ने टेंडर जारी कर दिया है। बारिश और त्योहार की वजह से फिलहाल इसका काम शुरू नहीं किया गया है। शहर की प्रमुख सड़कों से बिजली के तारों को हटाने की योजना के लिए स्मार्ट सिटी ने बिजली कंपनी को 31 करोड़ दिए हैं। इसके तहत सड़क के किनारे डक्ट बनाने और केबल डालने का काम करना है।
केबल बिछाने के बाद बिजली के खंभे हटा लिए जाएंगे। डक्ट में एक-एक पाइंट बनाया जाएगा। इस पाइंट से कनेक्शन दिए जाएंगे। बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार मालवीय रोड, महिला थाने से बिजली आफिस और बूढ़ापारा चौक तक सड़क मुख्य और ज्यादा भीड़ वाली है। इन सड़कों पर खुदाई से ट्रैफिक जाम के हालात बनेंगे। इसलिए अंडरग्राउंड केबलिंग का ज्यादातर काम रात में किया जाएगा। यही नहीं, ऐसी कुछ तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिससे सड़क के ऊपरी सतह पर कम से कम खुदाई करनी पड़े।
4 चरणों में होगा काम
जयस्तंभ चौक से कोतवाली
कोतवाली से बिजली आफिस चौक
महिला थाने से बिजली आफिस तक
बिजली आफिस से बूढ़ापारा चौक तक
ये होंगे फायदे
सड़कों के ऊपर झूलते तार नहीं दिखेंगे
आगजनी पर फायर फाइटिंग में दिक्कत नहीं
हुकिंग या बिजली चोरी पर नियंत्रण
वर्षा या तेज हवा से नहीं टूटेंगे तार