FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीति

20 सालों बाद डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता!

कोरिया | आपको बता दें कि गुरुवार को नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार में ग्रामीण अंचल से आई एक गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक सीजर किया गया जिसने एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया। डॉक्टरों की माने तो महिला के गर्भ से पानी निकल चुका था स्थिति नाजुक थी और हमने सीजर से बच्चे का जन्म कराया और जच्चा, बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और महिला वार्ड में उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी में यह सुविधाएं कारगर साबित हो रही है कारण यह है कि अब महिलाओं को किसी निजी क्लीनिक में या किसी निजी अस्पताल में जाना नहीं पड़ेगा। वही मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं, जिनके द्वारा पहली बार इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल किया गया, जिसका मैं स्वयं गवाह हूं। सीजर करते हुए एक नन्हीं नवजात बच्ची को जन्म दिया जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार में पहली बार हुआ वहीं जिला अस्पताल की टीम क्षेत्र के विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल नगर निगम महापौर कंचन जयसवाल सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मंत्री गुलाब कमरों मौके पर उपस्थित रहे।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube