कार्यवाही: दिल्ली सरकार ने कोविड -19 टेस्ट से जुड़ी गाइडलाइन के उल्लंघन पर सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ की FIR दर्ज़!
दिल्लीः डीएमए की तरफ से कहा गया है कि डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर बीते दो महीने से बगैर थके लोगों की सेवा कर रहे हैं। सरकार के द्वारा डॉक्टरों किया गया यह व्यवहार अपमानित करने वाला है।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट से जुड़ी गाइडलाइन के उल्लंघन पर सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि यह चिकित्सा जगत के लिए मनोबल गिराने वाला है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि सीएम केजरीवाल जिस तरह से कोरोना के मरीजों को भर्ती करने और टेस्ट के संबंध में डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे हैं, अस्पतालों को धमकी दे रहे हैं, उसकी हम निंदा करते हैं।
डीएमए की तरफ से कहा गया है कि डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर बीते दो महीने से बगैर थके लोगों की सेवा कर रहे हैं। सरकार के द्वारा डॉक्टरों किया गया यह व्यवहार अपमानित करने वाला है।