ABVP की छात्राओं ने घर पर राखी बनाकर अन्य बहनों से की अपील
रायपुर | आज विद्यार्थी परिषद् की विभिन्न विश्विद्यालय, महाविद्यालय के 150 से अधिक छात्राओं द्वारा घर पर राखी तैयार कर अन्य बहनों से अपील किया गया कि चीनी राखी का बहिष्कार करें और होम मेड या भारतीय राखी बांधे अपने भाई की कलाई पर। विद्यार्थी परिषद् नेत्री सुश्री अंजना वर्मा जी ने बताया चीन से हर वर्ष लगभग 4000 करोड़ की राखिया बेचीं जाती है। त्यौहार हमारे होते है और उत्सव चीन मनाता है। चीन का बहिष्कार अत्यंत आवश्यक है, इसलिये घर पर राखी बनाये। भारतीय राखी खरीदे मौली धागा बांध ले अपनी संस्कृति को अन्य देश का व्यापार ना बनाएं।
प्रियंका गिलहरे जी का कहना है की घर पर राखी बनाने से देश में लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा ।
सुप्रिया सिंह जी ने बताया की हमारे सैनिकों की पीड़ा को समझते हुए हमे स्वदेशी राखी अपनाना चाहिए।
भारती साहू जी ने बहनो से कहा की मार्केट जाकर राखी खरीदने से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होगा इसलिए घर पर राखी बनाये और देश को आत्मनिर्भर बनाये।