FEATUREDLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीति

मटियाडांड़ में 129.8 करोड़ की सौगात – मुख्यमंत्री की ओर से प्रभारी मंत्री ने किए 104 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मरवाही/मटियाडांड़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज मरवाही विकासखण्ड के मटियाडांड़ में आयोजित अंतर्राज्यीय भैना समाज नवाखाई महोत्सव सह सम्मान समारोह में 129 करोड़ 8 लाख 26 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 104 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

हाईस्कूल मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में मंत्री अग्रवाल ने पूजा-अर्चना के बाद रिमोट का बटन दबाकर इन कार्यों की औपचारिक शुरुआत की। इनमें 54 करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये की लागत के 23 लोकार्पण कार्य और 74 करोड़ 29 लाख 55 हजार रुपये की लागत के 81 भूमिपूजन कार्य शामिल हैं।

मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से क्षमा याचना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले को दी गई विकास की इन सौगातों का लोकार्पण और भूमिपूजन उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में किया है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि भैना समाज द्वारा रखी गई मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Admin

Reporter