आपसी विवाद के चलते शिक्षक पति ने बेहरहमी से अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट
बिलासपुर| आपसी विवाद के चलते शिक्षक पति ने बेहरहमी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी ने थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया, घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के बिरगहनी की है, पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में रहने वाले निजी स्कूल के शिक्षक महेंद्र कुलदीप ने रविवार की दोपहर बाथरूम में नहा रही अपनी पत्नी लता कुलदीप उम्र 40 पर कुल्हाड़ी नुमा हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में आरोपी पति महेंद्र कुलदीप पिता रामप्रसाद उम्र 43 वर्ष ने घटना के बाद खुद पुलिस को सूचना देकर सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर अपनी विवेचना में जुट गई है। आरोपी पति के अनुसार बीती रात पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आज सुबह भी बहस हुई थी, और फिर आज दोपहर तैश में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद हत्या की असल वजह सामने आयेगी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में ले लिया है और आस पड़ोस में भी पूछताछ कर रही है।