FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पदों पर इंटरव्यू आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 5 अगस्त 2020 को आयोजित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पद के लिए दस्तावेज का सत्यापन 13 एवं 14 फरवरी 2020 को किया गया था।

दस्तावेज सत्यापन के बाद 13 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए योग्य पाया गया है। इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 5 अगस्त को लोक सेवा आयोग द्वारा गठित कमेटी के द्वारा लिया जाएगा। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए फेस मास्क लगाना एवं सैनेटाइजर रखना आवश्यक किया गया है। कोरोना के खिलाफ निर्देशों का पालन ना करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *