शिव स्नेक पारले जी कम्पनी से काम कर लौट रहे मजदूर की 7 नकाबपोश लोगों ने की बेदम पिटाई,
दुर्ग | दरम्यानी रात 10 बजे ड्यूटी कर घर लौट रहे कुलेश्वर साहू को कोलर चौक और सुपर आकृति कम्पनी के बीच में जहाँ पूलिया पड़ता है, सात नकाबपोश लोगों ने रोक कर डन्डों से पिटाई उस पूल के नीचे ले जाकर पानी मे डुबो कर जान से मारने की कोशिश की। घटना स्थल पर कुछ और मजदूर के आ जाने के कारण कुलेश्वर साहू का जान बच पाया। हमलावर नकाबपोश लोगों की पहचान पारले जी कम्पनी में ही काम करने वाले लोगों के रूप में मजदूरों के द्वारा की गई है, जिन्हें शिव स्नेक्स कम्पनी के प्रबंधन ने दूसरे राज्य से लाकर के शय दिये हुए थे। मजदूर के साथ जानलेवा हमला के बाद से वे हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।
थानेदार ने की शिकायत दर्ज करने में आनाकानी
उक्त घटना की शिकायत दर्ज कराने जब मजदूर अभनपुर थाना पहुँचे तो थानेदार ने यह कहकर शिकायत लिखने से मना कर दिया की तुम कम्पनी के मजदूर लोग आए दिन कोई न कोई शिकायत लेकर के थाना पहुँच जाते हो। बताते चलें कि ग्राम कोलर के जिस पारले जी फैक्ट्री में वे मजदूर काम करते हैं वहाँ सालों से वे प्रबंधन के शोषण के शिकार होते चले आ रहे हैं। कभी दूसरे राज्य से मजदूर लाकर स्थानीय मजदूरों की अवहेलना की जाती है, तो कभी मजदूर सहीं समय में वेतन नहीं मिलने के नाम पर परेशान रहते हैं। जब इसकी शिकायत प्रशासन या थाने जा कर मजदूर करते हैं तो उन्हें उल्टे पाँव लौटा दिया जाता है।
दरम्यानी रात मजदूर कुलेश्वर साहू के साथ हुए जानलेवा हमले पर भी अभनपुर थाना के थानेदार ने शिकायत दर्ज करने मना कर दिया था। लेकिन जब मजदूर अड़े रहे तो उन्हें शिकायत दर्ज करना पड़ा। लेकिन अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय और बाहरी गुण्डों के द्वारा करवाए जा रहे अत्याचार के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगी ?