राजीव प्लाजा में काम करने वाले 2 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर | शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में राजीव प्लाजा के लिए भी बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि यहां एक मोबाइल कंपनी के अधिकारी और डिस्ट्रीब्यूटर कलेक्शन का काम करने वाले युवक का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। यह दोनों पिछले शनिवार को ही बिलासपुर राजीव प्लाजा आए थे और यहां व्यापारियों से आर्डर और कलेक्शन के संबंध में उन्होंने मुलाकात की थी। यहां तक कि दोनों ने राजीव प्लाजा में स्थित कैंटीन में चाय भी पी थी। इस दौरान इनकी मुलाकात कई व्यापारियों से हुई थी जिनसे इनका सीधा संपर्क हुआ।
मोबाइल कंपनी के इन दोनों कर्मचारियों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है लेकिन इनके संपर्क में आने वाले व्यापारी दहशत में है। एक ही दिन में इन दोनों ने राजीव प्लाजा के कई व्यापारियों से मुलाकात की थी, इसलिए उनके संपर्क में आने वाले व्यापारियों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है, इसलिए अब यहां के व्यापारियों की भी सैंपल कलेक्शन और राजीव प्लाजा को सील करने की मांग उठने लगी है।