जुआ के अड्डे पर पुलिस के हत्थे चढ़े युवक की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित
भिलाई | चरोदा के इंदिरा नगर में जुए के अड्डे पर छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े एक युवक की पत्नी में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है। महिला के पति को रविवार की रात को अन्य जुआरियों के साथ रागे हाथ पकडा। जुआ एक्ट के आरोपी की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने का पता चलते ही साथी जुआरियों और भिलाई – 3 थाना स्टाफ में हड़कंप सी मच गई है।
मामले में खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित महिला का पति रविवार को चरोदा के इंदिरा नगर के एक मकान पर समूह में जुआ खेलते भिलाई – 3 पुलिस की छापामार कार्यवाही में पकड़ा गया था। पुलिस ने कोरोना संक्रमित महिला के पति समेत 10 जुआरियों से 60 हजार 600 रूपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक संक्रमित महिला का पति अन्य आरोपियों के साथ थाने में मौजूद रहा। अब जब एक आरोपी के पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है तो पुलिस स्टाफ में खौफ पैदा हो गया है। अड्डे पर छापेमारी में पकड़े गए 10 आरोपियों में से 4 चरोदा इलाके से बाहर के थे। वहीं पुलिस की दबिश का पता चलते ही कुछ लोग भाग निकलने में सफल हो गए। जब एक आरोपी की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई है तो उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।