नाबालिगों का बढ़ा आतंक, सरेराह एक युवक को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सुलाया मौत की नींद
रायपुर । आपने अपने आस पास सड़क पर नौजवानों को, नाबालिगों को स्टंट करते तो देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी इन्हें रोककर समझाने की कोशिश की । यदि नहीं की तो आप किस्मत वाले हैं कि आप सांसें ले रहे हैं । क्योंकि स्टंट करने पर रोकने के कारण आज 25 साल का एक युवा आपके हमारे बीच नहीं है। इसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि इसने सड़क पर स्टंट करने वाले तीन नौजवानों को रोककर ऐसा करने से रोका था । ताकि रोड पर चलने वाले दूसरे लोगों की जिंदगियां बच सकें।
बाइक में स्टंट करने से मना करने पर सरेराह नौजवान को नाबालिगों ने दे दी दर्दनाक मौत
लेकिन इस युवक को नहीं पता था कि दूसरों को समझाने के चक्कर में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। क्योंकि इन तीनों नाबालिग लड़कों ने उस युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पलक झपकते ही एक के बाद एक चाकूओं के लगातार हमले से ये युवक सड़क पर धड़ाम हो गया। लेकिन फिर भी इन नाबालिगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इन्होंने सरेराह बड़ी ही बेरहमी से इस युवक को सिर से लेकर पांव तक जहां पाया वहां चाकूओं से छलनी कर दिया।