FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

अब ओवर स्पीडिंग वालो की खैर नहीं, कैमरे रखेंगे हर मूवमेंट पर नज़र

रायपुर| नवा रायपुर की सड़कों पर रफ्तार भरना अब महंगा पड़ेगा। यहां लगे कैमरे गाड़ियों की हर मूवमेंट पर नजर रखेंगे। इनमें लगे सेंसर की मदद से गाड़ी की स्पीड का डाटा कंट्रोल रूम पहुंच जाएगा और गाड़ी के चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। इसकी जानकारी देते हुए रायपुर पुलिस की तरफ से कहा गया कि आईटीएमएस नया रायपुर से ओवर स्पीडिंग करने वालों को ई-चालान जारी किया जाएगा।

नवा रायपुर में हर सरकारी दफ्तर का प्रदेश स्तरीय मुख्यालय है। यहां गाड़ियों की आवा-जाही बढ़ी है। हालांकि ये इलाका घनी आबादी का नहीं है, मगर रफ्तार की वजह से कई हादसे यहां हो चुके हैं। इनसे निपटने के लिए पुलिस तकनीक का सहारा लेने की तैयारी में थी जो अब पूरी की जा चुकी है। इस इलाके में चौराहों पर वाहनों की चेकिंग और गश्त बढ़ा दी गई है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube