महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को कोरोना
बीजापुर|प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। वहीं बीजापुर जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बार महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर में कोरोना संक्रमित पाए गए । बिलासपुर से लौटने के बाद किया गया क्वार्ण्टाइन था। संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है। जिले में एक दिन में दूसरा पॉजिटिव केस मिला है। खबर की पुष्टि कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की है। जिला मुख्यालय में पॉजिटिव केस निकलने से नगर में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय को सेनेटाईज किया जा रहा है।